scorecardresearch
 

कोरोना: जागरूकता का संदेश देने वाले न्यू ईयर केक, नए साल का स्वागत और कोरोना से बचाव दोनों को अहमियत दे रहें हैं लोग

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की तीसरी लहर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पाबंदियों के बीच, नए साल का बाजार ठंडा पड़ा है. लेकिन इस मौके को भी किस तरह व्यापार में ढाला जा सकता है, उसका एक तरीका वाराणसी की एक बेकरी शॉप ने खोज निकाला है. इससे वे वायापार भी कर रहे हैं और कोरोना के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं.

Advertisement
X
न्यू ईयर भी और कोविड के प्रति जागरुकता भी
न्यू ईयर भी और कोविड के प्रति जागरुकता भी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसी केक पर मास्क की जरूरत को जरुरी बताया गया है
  • किसी केक पर दो गज की दूरी के साथ, नए साल के जश्न को मनाने का संदेश दिया गया है

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की तीसरी लहर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पाबंदियों के बीच, नए साल का बाजार ठंडा पड़ा है. लेकिन इस मौके को भी किस तरह व्यापार में ढाला जा सकता है, उसका एक तरीका वाराणसी की एक बेकरी शॉप ने खोज निकाला है. इससे वे वायापार भी कर रहे हैं और कोरोना के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं. इस बेकरी में न्यू ईयर के केक कोविड के प्रति जागरूकता वाले संदेशों से पटे पड़े हैं. किसी केक पर मास्क की जरूरत को जरुरी बताया गया है, तो किसी केक पर दो गज की दूरी के साथ, नए साल के जश्न को मनाने का संदेश दिया गया है.

new year cakes
केक पर लिखे हैं कोरोना से जुड़े जागरुकता संदेश

मौका चाहे जो हो, लेकिन बाजार खुद को उसके मुताबिक ढाल लेने में माहिर होता है. कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वाराणसी के भैरवनाथ इलाके की एक बेकरी शॉप पर इन दिनों कोरोना के प्रति जागरूकता वाले केक की खासी डिमांड है. चूंकि पहले से ही सार्वजनिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी लग चुकी है, इसलिए लोग अपने परिवार और चुनिंदा दोस्तों के साथ ही इस नए साल का स्वागत करना चाहते हैं. इस स्वागत के साथ लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश देने वाला केक भी मिल रहा है, जो सोने पर सुहागा है. 

केक में दिलस्चपी दिखाने वाली सुषमा मेरी बताती हैं कि कोरोना से जागरूकता वाले केक आर्डर देकर बनवाए हैं और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए घर पर ही केक को ले जाकर सेलिब्रेशन किया जाएगा, क्योंकि बाहर जाना भी मुनासिब नहीं है.

Advertisement
new year cakes
इन केक को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है

वहीं केक खरीदने पहुंची नीतिका बताती हैं कि इस तरीके का केक लेकर घर पर ही सेलिब्रेट कर रह रहें है, क्योंकि कोविड का खतरा बढ़ रहा है. घर पर इको फ्रेंडली न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कोरोना के प्रति जागरूकता वाले केक काफी ठीक हैं. केक लेने आए राजकुमार मिश्रा ने बताया कि वे जब केक लेने आए, तो पाया कि अलग तरीके के केक उपलब्ध हैं. चूंकि ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है, तो बहुत ही सादगी से अपने घर में ही केक काटकर सेलिब्रेट कर रहें हैं.  

new year cakes
नए साल के जश्न के साथ कोविड का भी ध्यान

वहीं बेकरी दुकानदार प्रिंस गुप्ता ने बताया कि थर्ड वेब ओमिक्रॉन के खतरे और बाजार की डिमांड के मुताबिक, न्यू ईयर पर स्पेशल केक तैयार किया गया है. साथ ही, हर केक पर कोरोना से जागरूकता का अलग-अलग संदेश दिया गया है. कस्टमर इस तरह के केक की डिमांड कर रहें हैं. चूंकि पार्टी पर भी रोक है इसलिए केक की बिक्री कम हो गई थी, लेकिन उनके नए कॉन्सेप्ट की वजह से अब बिक्री बढ़ गई है. न्यू ईयर के स्पेशल केक की कीमत लगभग 600 रुपए प्रति किलो है.

 

Advertisement
Advertisement