scorecardresearch
 

जांच के लिए मुरथल जाएगी NCW की टीम: मेनका गांधी

मेनका गांधी ने कहा, 'मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग से मामले की जांच के लिए टीम भेजने को कहा है.'

Advertisement
X
मेनका गांधी
मेनका गांधी

हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान मुरथल में कथित गैंगरेप मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम इलाके का दौरा करेगी. केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शनिवार को यह जानकारी दी.

बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को किसान कल्याण रैली करने वाले हैं. ऐसे में मेनका तैयारियों का जायजा लेने पीलीभीत पहुंची हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग से मामले की जांच के लिए टीम भेजने को कहा है. अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं. मामला गंभीर है इसलिए जांच जरूरी है.'

मेनका गांधी ने कहा कि फिलहाल उनके पास इन घटनाओं के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement