कल से पहले तक BSP में मायावती के बाद आने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से अपनी बर्खास्तगी के बाद अपनी ही नेता पर हमलावर हो गए हैं.
आइए, हम आपको बताते हैं कि बसपा से बर्खास्त हुए नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी सुप्रीमो मायावती पर कौन से 10 बड़े आरोप लगाए हैं.
1. बसपा सुप्रीमो ने मुझे गाली दी और कहा कि मैं उन्हें मूर्ख बना रहा हूं. मायावती ने कहा कि मुसलमान धोखेबाज हैं. दाढ़ी वालों ने कभी बसपा का साथ नहीं दिया.
2. बसपा सुप्रीमो ने मुझसे 50 करोड़ रुपये मांगे. कहा कि जैसे भी हो पैसा लाओ, तभी पार्टी में आगे बढ़ पाओगे. भले ही तुम्हें इसके लिए अपनी संपत्ति ही क्यों न बेचनी पड़े.
3. सतीश मिश्रा, मायावती और आनंद कुमार की संपत्ति के बारे में मेरे पास 32 सालों का जानकारी है. अगर खोल दूंगा तो भारत क्या पूरी दुनिया में भूचाल आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि सुश्री ने क्या-क्या साजिश रची थी.
4. मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनावों में अपर कास्ट, पिछड़े वर्ग के मतदाताओं ने भी बसपा को वोट नहीं दिया. इसके साथ दलितों में धोबी, सोनकर, पासी और कोरी ने भी बसपा को वोट नहीं दिया.
5. ताज कॉरीडोर मामले में मेरी और मायावती की संपत्ति की जांच हुई. मेरे खिलाफ कोई गड़बड़ी नहीं मिली, जबकि मायावती की संपत्ति के मामले में जालसाजी मिली. बीएसपी की बर्बादी के पीछे सतीश मिश्रा का हाथ है.
6. मायावती जी ने 2002 के पंजाब और यूपी विधानसभा चुनाव में कांशीराम को बेइज्जत किया और खुद को कांशीराम से ऊपर साबित करने की कोशिश की. सतीश मिश्रा और उनके दामाद को छोड़कर बाकी सभी की तलाशी होती है.
7. एक बार उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि पार्टी को पैसे की जरूरत है. उन्होंने मुझसे 50 करोड़ मांगे. जब मैंने उनसे कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, तो उन्होंने संपत्ति बेचने को कहा. मैंने इस पर उन्हें रोका और कहा कि नोटबंदी के बाद कैश में पैसा मिलना मुश्किल है, लेकिन वो लगातार पैसा मांगती रही. इसके बाद मैंने पैसा जुटाने की कोशिश की. अपनी संपत्ति बेचना चाहा. मैंने थोड़ा बहुत पैसा जुटाया और मायावती को इसे बारे में बताया तो उन्होंने मुझसे पूरा पैसा लेकर आने को कहा.
8. मैं जानता था कि वे मुझे पार्टी से निकालने वाली है. मैंने पार्टी को 34 साल दिए हैं. मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा बीएसपी की जड़ें खोद रहे हैं. मायावती ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि दलित समुदाय के कोई और मुख्यमंत्री बने.
9. मैंने मिलिट्री में देशसेवा की है. सेना का नमक का खाया है. मैं किसी से नहीं डरता नहीं. मायावती जो करना चाहती हैं, कर लें. मेरा घर जलाया जा सकता है क्योंकि मायावती ऐसा करवाती रहीं हैं. मीडिया के खिलाफ हमले करवाती रही हैं. नेताओं के खिलाफ हमले करवाती रही हैं. मुझे पता है कि सुश्री किसकी हत्या करवाना चाहती थीं.
10. मायावती ने सिर्फ मुसलमानों को ही नहीं बल्कि धोबी, पासी, कोहार सभी को बुरा भला कहा.