भड़काऊ भाषण मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने में शामिल रहे यूपी पुलिस के दो कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है, हालांकि लोकल कोर्ट ने चार्जशीट को नामंजूर कर दिया था.
पुलिस उपाधीक्षक (न्यू मंडी सर्किल) योगेंद्र सिंह और मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक भरत लाल का शुक्रवार को ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन सिंह ने इसे नियमित ट्रांसफर बताया और कहा कि इसका अमित शाह केस से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक योगेंद्र सिंह का न्यू मंडी सर्किल से पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि उपनिरीक्षक भरत लाल न्यूमंडी थाने से भोराकला थाने भेज दिए गए हैं. भरत लाल ने मामले की जांच की थी, जबकि योगेंद्र सिंह ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.
शाह के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने को लेकर 10 सितंबर को चार्जशीट दायर की गई थी. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदर लाल ने 11 सितंबर को उसका संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था.