भारतीय जनता पार्टी ने योगगुरु बाबा रामदेव की तुलना कृष्ण से कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष रविवार को बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ पहुंचे थे. यहां उन्होंने पतंजलि सेवा सदन का उद्घाटन किया.
पतंजलि सेवा सदन के उद्घाटन के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'कंस की बुरी ताकत आई तो श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. कांग्रेस की बुरी ताकत आई तो बाबा रामदेव ने संघर्ष किया.'
BJP President Amit Shah inaugurates Patanjali sewa sadan in Haridwar pic.twitter.com/LPoay8wPVT
— ANI (@ANI_news) September 14, 2014
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने महान काम किया है. अब लोगों को अपनी समस्याओं से निपटने के लिए योग और आयुर्वेद का रुख करना चाहिए.
Haridwar: BJP
President Amit Shah to inaugurate Patanjali sewa sadan pic.twitter.com/DFcOpVxSyR
— ANI (@ANI_news) Sept
ember 14, 2014
पतंजलि सेवा सदन ब्रह्मचारियों के लिए बनाया गया आवासीय परिसर है. कार्यक्रम में बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे. याद रहे कि लोकसभा चुनाव से पहले बाबा रामदेव खुलकर नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था और उनके लिए देश भर में घूमकर प्रचार भी किया था.