scorecardresearch
 

मुलायम ने छेड़ा पिछड़ा-मुस्लिम राग

समाजवादी पार्टी ( सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में गुरुवार को आयोजित रैली में पिछड़े, अतिपिछड़े और मुस्लिम वोटों की गोलबंदी के भरसक प्रयास किए गए. सपा की यह रैली मुजफ्फरनगर दंगों के बाद नाराज बताए जा रहे मुस्लिमों के जख्मों पर मरहम लगाने की मुहिम का भी गवाह बनी.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी ( सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में गुरुवार को आयोजित रैली में पिछड़े, अतिपिछड़े और मुस्लिम वोटों की गोलबंदी के भरसक प्रयास किए गए. सपा की यह रैली मुजफ्फरनगर दंगों के बाद नाराज बताए जा रहे मुस्लिमों के जख्मों पर मरहम लगाने की मुहिम का भी गवाह बनी.

मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता भले ही बमुश्किल दो फीसदी हों लेकिन मुलायम सिंह यादव ने भारी भीड़ के सामने सांप्रदायिक ताकतों से निपटने और दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की बात कहते हुए फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, इटावा और कन्नौज संसदीय क्षेत्र को संदेश देने की कोशिश की जहां मुस्लिम मतदाता खासी तादाद में हैं.

मुलायम सिंह ने सच्चर कमेटी की सिफारिशें मानने की मांग दोहराई वहीं कहा कि सपा की सरकार में मुस्लिमों का सीना चौड़ा हो जाता है. मुस्लिम सियासत को मजबूती देने के लिए मुलायम ने पार्टी के मुस्लिम चेहरे आजम खान को मंच पर अपने बगल में जगह दी. इतना ही नहीं उन्होंने आजमगढ़ रैली की भांति यहां भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद आजम खान का भाषण कराकर उन्हें अपने करीबी के रूप में पेश किया.

Advertisement

आजम खान ने दिया मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपों का जवाब
मुजफ्फरनगर दंगों में अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब आजम ने अपने अंदाज में दिया. उन्होंने मुजफ्फरनगर का नाम लिए बगैर कहा कि पश्चिमी यूपी वालों को साजिश समझ्नी चाहिए. आजम ने कहा ‘महात्मा गांधी और उनकी विचारधारा के हत्यारे हिंदू और मुस्लिमों में खाई बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’

जिस बेल्ट में चुनावी लाभ पाने के लिए मुलायम ने रैली की उसमें शाक्य, निषाद, बघेल, लोध, मोर्य सहित अन्य पिछड़ी जातियों की अच्छी आबादी है और इनकी एकजुटता किसी भी दल की चुनावी बाजी पलट सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रैली में मुलायम बोले ‘नरेंद्र मोदी मेरा विरोध कर रहे हैं कि मैं 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल करने को अड़ा हूं. सपा इन जातियों को हक दिलाकर रहेगी क्योंकि यह तबका गरीब है. सपा ने ही इन जातियों को सम्मान दिया है.’

मायावती पर भी साधा निशाना
सपा मुखिया ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह करती तो गरीबों की बात हैं लेकिन उन्होंने ही अपनी सरकार के दौरान इन जातियों को आरक्षण के सपा सरकार के फैसले को पलट दिया था. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मायावती पर सीधा हमला करने से बच रहे मुलायम ने अप्रत्याशित रूप से उनपर तंज कसा. मुलायम ने कहा कि मायावती ने अपनी पार्टी के जिस नेता को पहचान दी है वह सतीश चंद्र मिश्रा हैं न कि कोई गरीब या पिछड़ा.

Advertisement

मेरठ कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के रीडर डॉ. मनोज सिवाच कहते हैं ‘ मुलायम सिंह यादव को कन्नौज से लेकर आगरा तक फैले आलू बेल्ट में अतिपिछड़ों की एकजुटता के राजनीतिक मायने भलीभांति पता है. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी अति पिछड़ी जाति से आते हैं और सपा अभी से पेशबंदी कर उनके अति पिछड़े कार्ड को कुंद करना चाहती है.’

 

Advertisement
Advertisement