scorecardresearch
 

सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने MP पुलिस पहुंची लखनऊ, कोर्ट ने जारी किया है NBW

सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश पुलिस आज लखनऊ पहुंची है. सुब्रत रॉय के खिलाफ दतिया में 14 केस दर्ज हैं.

Advertisement
X
सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय (फाइल फोटो)
सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुब्रत रॉय पर दतिया में दर्ज है 14 केस
  • लखनऊ पहुंची दतिया पुलिस

सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस आज लखनऊ पहुंची है. दतिया जिले की कोतवाली पुलिस आज सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट लेकर लखनऊ पहुंची है. सुब्रत रॉय के ऊपर दतिया में 14 केस दर्ज हैं. एमपी पुलिस की टीम अब गोमती नगर पुलिस को लेकर सहारा पहुंची.

मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर रविंद्र शर्मा का कहना है कि सुब्रत रॉय के खिलाफ चिटफंड सोसाइटी बनाकर पैसा हड़पने के 14 केस दर्ज हैं, जिसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है. सहारा कंपनी ने लोगों से पैसा जमा करवाएं और फिर मैच्योरिटी होने पर पैसा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सुब्रत रॉय मिलेंगे तो उनको गिरफ्तार कर साथ ले जाएंगे.

दतिया पुलिस का कहना है, 'बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर के 8 लोगों पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. सुब्रत रॉय, स्वप्नाना रॉय, अनिल कुमार पांडे, डीके श्रीवास्तव, रूमी दत्ता, करुणेश अवस्थी, राना जिया और अब्दुल दबीर के खिलाफ एनबीडब्लू जारी है.' एमपी पुलिस सुब्रत रॉय समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहती है.

सहारा स्टेट में नहीं मिले सुब्रत रॉय

दतिया पुलिस आज सहारा शहर पहुंची, जहां उसे सुब्रत रॉय नहीं मिले. पुलिस का कहना है कि सहारा शहर में सुब्रत रॉय नहीं मिले हैं, लेकिन हमने नोटिस चस्पा कर दिया है और कई अभियुक्तों के पते लेकर वहां भी उनकी तलाशी की जाएगी. पुलिस ने कहा कि सुब्रत रॉय को 5 मई को दतिया में पेश होने के लिए कहा गया है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement