scorecardresearch
 

सपा मंत्री ने छोड़ा कार्यालय, गेट पर लगा 'मोदी मैजिक' का ताला

रविदास मेहरोत्रा का कार्यालय खाली करना चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, उनके कार्यालय के मेन गेट पर जो ताला लगा है, उस पर 'मोदी मैजिक' लिखा है. सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद लोगों ने इसे यूपी चुनावों में चले मोदी मैजिक से जोड़ा. गौरतलब है कि रविदास मेहरोत्रा लखनऊ मध्य की सीट से चुनाव हार गये थे.

Advertisement
X
मंत्री के घर लगा मोदी का ताला
मंत्री के घर लगा मोदी का ताला

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की महाजीत से हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने अपने आधिकारिक आवासों को छोड़ना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को समाजवादी सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा ने अपने कार्यालय को खाली किया.

कार्यालय पर लगा 'मोदी ताला'
रविदास मेहरोत्रा का कार्यालय खाली करना चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, उनके कार्यालय के मेन गेट पर जो ताला लगा है, उस पर 'मोदी मैजिक' लिखा है. सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद लोगों ने इसे यूपी चुनावों में चले मोदी मैजिक से जोड़ा. गौरतलब है कि रविदास मेहरोत्रा लखनऊ मध्य की सीट से चुनाव हार गये थे.

अन्य मंत्रियों ने भी छोड़ा कार्यालय रविदास मेहरोत्रा के साथ ही अन्य कई विधायकों और मंत्रियों ने लखनऊ में अपने कार्यालय खाली करने शुरू कर दिये हैं. इसके साथ ही सचिवालय में भी नेम प्लेट हटने का काम शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement