यूपी के मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना क्षेत्र का है. यहां बीते दिनों 17 जुलाई को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. लड़की के अगवा होने की खबर पुलिस को दी गई, जिसके तीन दिन बाद 21 जुलाई को लड़की बेहोश हालत में घर के बाहर पड़ी मिली. लड़की को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां होश में आने के बाद उसने हैवानियत की दास्तान के बारे में जानकारी दी.
पुलिस ने मंगलवार को लड़की के बयान के आधार पर मामले में मुख्य आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है.