scorecardresearch
 

अलीगढ़ में एक शख्स ने मां-बेटी पर तेजाब डालकर जलाया

अलीगढ़ में एक शख्स ने घर में सो रही मां-बेटी पर तेजाब डालकर उन्हें बुरी तरह से जला दिया. गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. लड़की की एक हफ्ते बाद शादी होने वाली है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अलीगढ़ में एक शख्स ने घर में सो रही मां-बेटी पर तेजाब डालकर उन्हें बुरी तरह से जला दिया. गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. लड़की की एक हफ्ते बाद शादी होने वाली है. मामले की वजह उधारी के रुपये मांगने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. घटना के समय युवती के पिता रिश्तेदारी में शादी का न्योता देने गए थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के गांव बांई खुर्द निवासी महेंद्र सिंह ने गांव के ही ओमपाल पुत्र महिपाल को काफी समय पहले करीब 65 हजार रुपये उधार दिए थे. जब भी वो अपने रुपये मांगता था, ओमपाल जल्द ही रुपये लौटाने की बात कहकर टाल देता था. महेंद्र ने बताया कि करीब चार-पांच दिन पहले उसने अपनी बीबी और बेटी को साथ लेकर कड़ाई करते हुए ओमपाल से रुपये वापस करने को कहा. महिपाल ने तगादा किया कि अब तो पैसा दे दो, पांच जुलाई को मेरी बेटी की बारात आनी है. इसके बाद ओमपाल लड़ने पर आमादा हो गया और जल्दी ही घातक परिणाम भुगतने की धमकी दी. तब लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया था.

महेंद्र सिंह की 20 वर्षीय बेटी शालू की पांच जुलाई को बरात आनी है. जिसके चलते महेंद्र सिंह अपनी रिश्तेदारी में शादी के कार्ड बांटने गया हुआ था. घर पर पत्नी ज्ञानदेवी व बेटी शालू ही थीं. रात में दोनों मां-बेटी घर पर सो रही थीं. बाहर जानवरों के बंधे होने के चलते दरवाजा भी खुला हुआ था. इतने में मौका पाकर आए ओमपाल ने गहरी नींद में सो रही महेंद्र की पत्नी व बेटी के ऊपर तेजाब डाल दिया, जिससे शालू का पूरा चेहरा व सीना और पत्नी की कमर तेजाब से बुरी तरह झुलस गई.

Advertisement

शालू की दोनों आंखें भी पूरी तरह से जल गई हैं. दोनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर आ गए. थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. शालू की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.

उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जबकि सरकार रोज कड़े कदम उठाने के हवाई वायदे कर रही है.

Advertisement
Advertisement