scorecardresearch
 

UP में BJP की हार पर बोलीं मेनका, 'वरुण गांधी को वापस लाओ'

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि अब पार्टी नेतृत्व क्या करेगा? एक सुझाव केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी की ओर से आया है. वह चाहती हैं कि यूपी में वरुण गांधी को बड़ी जिम्मेदारी मिले.

Advertisement
X
मेनका गांधी (फाइल फोटो)
मेनका गांधी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि अब पार्टी नेतृत्व क्या करेगा? एक सुझाव केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी की ओर से आया है. वह चाहती हैं कि यूपी में वरुण गांधी को बड़ी जिम्मेदारी मिले.

एक निजी चैनल ने जब मेनका से बीजेपी की हार से जुड़ा सवाल पूछा, तो उन्होंने झट ही अपने बेटे का नाम आगे कर दिया. पहले तो मेनका ने पार्टी की हार पर कुछ भी कहने से मना किया. हालांकि जब उनसे चुनाव प्रचार के दौरान बड़े नेताओं की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शायद हमें उन्हें (वरुण गांधी) वापस लाना चाहिए.

गौरतलब है कि मेनका ने पिछले महीने बेटे वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर दी थी. एक भाषण में उन्होंने कहा था, 'अगर प्रदेश सरकार वरुण गांधी चला रहे होते, तो पीलीभीत की चांदी ही चांदी होती.' हालांकि मेनका के इस बयान से पार्टी के स्थानीय नेतृत्व ने किनारा कर लिया.

आपको बता दें कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी. सपा ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 सीटों से संतोष करना पड़ा. सपा ने जो 8 सीटें जीतीं, वे इससे पहले बीजेपी के ही पास थीं.

Advertisement
Advertisement