पीलीभीत में मेनका गांधी के द्वारा अपने बेटे वरुण को उत्तर प्रदेश का सीएम प्रोजेक्ट करने की मुहिम पर बीजेपी की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि अभी यह जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, ‘ये मेनका की निजी राय है पार्टी की नहीं.’
वाजपेयी ने कहा, ‘वो सांसद हैं, मंत्री हैं. राष्ट्रीय नेता हैं, राष्ट्रीय महामंत्री हैं. और यह उनका निजी मत है.’
यह पूछे जाने पर कि क्या कोई भी बीजेपी में सीएम प्रोजेक्ट कर सकता है तो वाजपेयी ने कहा, ‘नहीं कोई प्रोजेक्ट नहीं कर सकता है. केंद्रीय नेतृत्व ही इस पर निर्णय लेगा. लेकिन ये इनका व्यक्तिगत मत है.’
मेनका ने शनिवार को पीलीभीत में कहा था कि अगर प्रदेश सरकार वरुण गांधी चला रहे होते तो पीलीभीत की चांदी ही चांदी होती. सभा को संबोधित करते हुए मेनका ने प्रदेश की सरकार और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को आड़े हाथों लिया.
मेनका ने पहले तो राज्य की अखिलेश सरकार पर वहां की जनता को जानबूझ कर परेशान करने का आरोप लगाया और फिर लगे हाथ उन्होंने अपने बेटे वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी कर डाली. मेनका अपने भाषण में वरुण को मुख्यमंत्री बनाने की बात इस तरह कर रही थीं जैसे बीजेपी ने वरुण को प्रदेश का अगला सीएम बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है.
मेनका की बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने 'हमारा सीएम कैसा हो, वरुण गांधी जैसा हो' के नारे लगाने लगे. मेनका ने कहा कि जब केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार होगी तब ही इस प्रदेश का विकास तेजी से होगा.