scorecardresearch
 

UP: डीजे पर दूल्हों ने किया डांस, नाराज मौलाना ने निकाह पढ़ाने से किया इनकार

मामला शामली के कैराना का है. जहां दो बारातें आई थीं. दोनों दूल्हों ने डीजे बजाकर गाड़ी पर चढ़कर डांस करना शुरू कर दिया. इससे नाराज मौलाना ने उनका निकाह पढ़ने से ही मना कर दिया.

Advertisement
X
डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूल्हों ने अपने साथियों के साथ किया डांस
  • मौलाना ने निकाह पढ़ने से इनकार कर दिया
  • जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मौलाना की तारीफ की

एक मौलाना ने निकाह पढ़ने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि दो दूल्हे शादी से पहले डीजे बजाकर कार पर चढ़कर डांस करने लगे थे. मामला उत्तर प्रदेश के कैराना का है. यहां दो दिन पहले दिल्ली से दो बारातें आई थीं. जैसे ही बारात लड़की के घर पहुंची, वैसे ही दोनों दूल्हों ने डीजे बजाया और फिर कार पर चढ़कर डांस करने लगे. इससे नाराज होकर मौलाना ने निकाह पढ़ने से ही इनकार कर दिया. बाद में दूसरे मौलाना को बुलाकर निकाह पढ़वाया गया. 

मामला 21 मार्च का है. यहां दिल्ली के जगतपुरी से दो बारातें कैराना नगर के खेलकला मोहल्ला पहुंचीं. जैसे ही बारात दुल्हन के घर आई, वैसे ही दूल्हे कार से बाहर निकल आए और उसके ऊपर चढ़कर डांस करने लगे. तभी डीजे भी बजना शुरू हो गया. इस दौरान दूल्हों के साथ उनके साथी भी गाड़ी के ऊपर चढ़कर डांस कर रहे थे. इसी बात से मौलाना नाराज हो गए और निकाह पढ़ने से मना कर दिया.

दूसरे मौलाना ने पढ़ा निकाह
खेलकला मोहल्ले में ही ईदगाह वाली मस्जिद है. बारातियों के खाना खाने के बाद इसी मस्जिद के इमाम कारी सुफियान से निकाह पढ़ने की मांग की गई. लेकिन मौलाना सुफियान ने कहकर निकाह पढ़ने से मना कर दिया कि उन्हें बारात में डीजे बजाने से बुरा लगा है. उसके बाद रात के 11 बजे के आसपास दूसरे मौलाना को बुलाकर निकाह पढ़वाया गया. 

Advertisement

शाही इमाम ने मौलाना सुफियान की तारीफ की
निकाह के अगले दिन लड़की वालों ने पंचायत बुलाई और इमाम कारी सुफियान के निकाह पढ़ने से इनकार करने पर ऐतराज जताया. बाद में कारी सुफियान ने जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर को बुलाया. मौलाना ताहिर ने निकाह पढ़ने से इनकार करने पर कारी सुफियान की जमकर तारीफ की. मौलाना ताहिर ने अपील की है कि अगर किसी शादी में डीजे बजाया जाए, तो कोई भी निकाह न पढ़े. शादी में डीजे बजने के कारण मस्जिद के इमाम के निकाह नहीं पढ़ने की हर तरफ तारीफ भी हो रही है. 

'शादी में डीजे बजेगा, तो निकाह नहीं पढ़ेगा कोई'
इस पूरे मामले के बाद जब कारी सुफियान से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि डीजे बजने से वहां काफी शोर-शराबा हो रहा था. मैंने बाहर देखा तो वहां डांस हो रहा था. मैंने मना भी किया, लेकिन कोई नहीं माना. इसके बाद मैंने इस बारे में दूसरे मौलानाओं को भी मैसेज भेज दिया और कह दिया कि अगर इस तरह शादी में कोई डीजे बजाएगा, तो उसका निकाह नहीं पढ़ा जाएगा. इसलिए मैंने निकाह पढ़ने से मना कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement