इलाहाबाद के इरादतगंज बाजार के पास एक अधेड़ ने रविवार को 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की.
हैरान करने वाली बात यह कि दुभना गांव का रहने वाला आरोपी दिलीप कुमार उर्फ दिल्ली पर पहले भी पांच बार 12 से 14 वर्ष की किशोरियों के साथ बलात्कार का आरोप लग चुका है.
ऐसे ही एक मामले में उसे सात वर्ष की जेल भी हो चुकी है, लेकिन मानसिक रोग की हद तक पहुंच चुके इस सीरियल रेपिस्ट ने रविवार, 5 जनवरी को फिर वही दरिंदगी की.
गांव में खेत के पास एक भट्ठे पर अकेली बच्ची को देखकर दिलीप उस पर टूट पड़ा. बच्ची को घर पहुंचने में देर हुई, तो खोजते हुए उसकी मां पास के भट्ठे पर पहुंची. वहीं गड्ढे में दरिंदे को बच्ची के साथ देखकर उसने शोर मचाया. आसपास के लोग जुट गए, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा.
बताया गया कि उसने बच्ची के शरीर पर कई जगह दांत, नाखून से जख्म कर दिए हैं. दरिंदगी से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और रीवा रोड पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों को शांत कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्ची को कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से उसकी मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है. वह कई बार बेहोश हुई. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी. आरोपी के घर वाले भी गांव छोडक़र भाग गए हैं.