बुंदेलखंड के महिला संगठन 'नागिन गैंग' की महिलाओं की फुफकार और 'कोबरा' द्वारा चेतावनी दिए जाने के महज दो घंटे बाद ही ललितपुर के नारहट थाने की पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से जानलेवा हमला करने के आरोपी साहब सिंह यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि ललितपुर जिले के डिगवार गांव में 12 मई को गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'सहजनी शिक्षा केन्द्र' की पांच महिलाओं के ऊपर गांव के दबंग युवक साहब सिंह यादव ने जानलेवा हमला किया था, लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी.
बुंदेलखंड के महिला संगठन 'नागिन गैंग' की केन्द्रीय कोर समिति की रविवार को वाइस चीफ कमांडर मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को महज 48 घंटे की मोहलत दी गई थी. इसके साथ ही समय सीमा समाप्त होने पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहयोगी संगठन 'कोबरा' के पदाधिकारियों को भेजने की घोषणा की गई थी.
बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए नागिन गैंग कोर समिति की सदस्य और सहयोगी संगठन कोबरा की मुखिया शीलू देवी (नेहा) ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने समय सीमा के भीतर आरोपी को गिरफ्तार न किया तो कोबरा टीम के सदस्य उसे पकड़ कर न्यायालय में पेश करेंगे.
'नागिन' की चेतावनी और 'कोबरा' की कार्रवाई की घोषणा से हरकत में आई नारहट पुलिस ने आरोपी को महज दो घंटे में ही गिरफ्तार लिया.
संगठन की महिलाओं ने दोपहर लगभग एक बजे पुलिस के आला अधिकारियों को अपने निर्णय से अवगत कराया और अपरान्ह 3.12 बजे थानाध्यक्ष नारहट आर.सी. दीक्षित ने बताया कि 'आरोपी को दौलतपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे सोमवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा.'
उल्लेखनीय है कि बीते 12 मई को सहजनी शिक्षा केन्द्र की मीना धुरिया, कुसुम अहिरवार व गयासी कुशवाहा नारहट थाने के डिगवार गांव में प्रौढ़ महिलाओं को साक्षर करने की गरज से नुक्कड़ नाटक कर रही थीं. इसी दौरान गांव के दबंग युवक साहब सिंह यादव ने पहले महिलाओं के साथ कथिततौर पर दुर्व्यवहार किया, बाद में सभी पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मीना का सिर फट गया और कुसुम व गयासी भी घायल हो गईं.
महिलाओं ने नारहट थाने जाकर मामला दर्ज कराया. इसके बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. इससे नाराज सैकड़ों महिलाओं ने ललितपुर मुख्यालय के घंटाघर पर शुक्रवार को धरना दिया था.