किताबों की बात चेहरे की किताब फेसबुक पर इन दिनों खूब हो रही है.फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय किताब बिक्री के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली हैरी पॉटर है. फेसबुक पर इन दिनों एक ट्रेंड बहुत जोर पकड़ रहा है जिसमें आपको अपनी दस फेवरेट किताबें बतानी होती हैं. इसके बाद आप अपने मित्रों को भी यही करने के लिए चैलेंज करते हैं.
फेसबुक शोधकर्ताओं की एक टीम ने लगभग एक लाख तीस हजार ऐसे स्टेटस का अध्धयन किया. इस टीम में भारतीय मूल के पिंकेश पटेल भी शामिल थे. लगभग 21 फीसदी लोगों ने जेके रोलिंग की 'हैरी पॉटर' सीरीज को अपनी फेवरेट किताब बताया. दूसरे नंबर पर रही हार्पर ली की पुल्तिजर पुरस्कार विजेता 'टू किल ए मौकिंगबर्ड' और तीसरे नंबर पर है जेआरआर टॉल्किन की 'द लार्ड ऑफ द रिंग्स'.
टॉप 20 में बच्चों की कई किताबे शामिल थी. सर्वे में शामिल रहे पटेल बताते है कि इन किताबों को हम जिस उम्र में पढ़ते है उसका हमारे मन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है यही कारण है कि टॉप पर रहने वाली किताबों में ज्यादात्तर बच्चों की थी.