scorecardresearch
 

लखनऊ: PGI अस्पताल में घुसा 'बिज्जू', घंटों मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में नेफ्रोलॉजी के सेमिनार रूम में आज सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा था. इस दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में बने हुए डक में कहीं से आकर बिज्जू जानवर बैठ गया. इसके बाद वह किसी तरह फिसलकर पंखे के ऊपर आकर गिर गया, जिसके बाद घंटों की महनत के बाद वन विभाग ने बिज्जू को पकड़ा.

Advertisement
X
वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बिज्जू को पकड़ा.
वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बिज्जू को पकड़ा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बिज्जू को पकड़ा
  • पीजीआई अस्पताल के नेफ्रोलॉजी सेमिनार रूम में घुसा था बिज्जू

लखनऊ पीजीआई अस्पताल में बिज्जू जानवर के आने से लोगों में हड़कंप मच गया.  बिज्जू जानवर पीजीआई अस्पताल के नेफ्रोलॉजी सेमिनार रूम में घुस गया था. आनन-फानन में अस्पताल के लोगों ने वन विभाग की टीम को बुलाया जिसके बाद घंटों की महनत के बाद बिज्जू को पकड़ा जा सका.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में नेफ्रोलॉजी के सेमिनार रूम में आज सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा था. इस दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में बने हुए डक में कहीं से आकर बिज्जू जानवर बैठ गया. इसके बाद वह किसी तरह फिसलकर पंखे के ऊपर आकर गिर गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

अस्पताल में मौजूद काम करने वाले लोगों ने जब बिज्जू को देखा तो उनके होश उड़ गए. सभी लोग घबरा के दूर भाग गए. इसके बाद अस्पताल के लोगों ने वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी.

लखनऊ: पीजीआई अस्पताल में घुसा बिज्जू जानवर.
लखनऊ: पीजीआई अस्पताल में घुसा बिज्जू जानवर.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभागकर्मी ने उसे पकड़ने के लिए घंटों की मशक्कत की. लेकिन फिर वन विभागकर्मी उसे बड़ी ही सावधानी से पकड़कर अपने साथ ले गए और उसे सुरक्षित छोड़ दिया.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पीजीआई के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर नारायण का कहना है कि नेफ्रोलॉजी के सेमिनार हॉल में सैनिटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान कहीं से बिज्जू आ गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम बुलाकर उसे वापस सुरक्षित हरी भरी जगह में छोड़ दिया गया. उनका कहना है कि अस्पताल के आसपास काफी हरियाली भरा क्षेत्र है. इस वजह से वह कहीं से आ गया होगा.

 

Advertisement
Advertisement