यूपी की राजधानी लखनऊ के काशीराम कॉलोनी में बैटरी चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा छूने से 4 साल की बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर बैटरी रिक्शा चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.
लखनऊ में थाना चिनहट की काशीराम कॉलोनी में जीतू वाल्मीकि अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चे मानवी और अंशु के साथ रहता है. घटना के दिन अंशु कॉलोनी में रहने वाले भाई के साथ घर से बाहर खेलने लगा. इस दौरान अंशु ने रमेश की ई-रिक्शा को छू लिया, जिसमें बैटरी चार्जिंग के लिए खुला तार लगा था. तार छूते ही वह रिक्शे में चिपक गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.
पड़ोसी आनन-फानन में बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया. डीसीपी नॉर्थ एस चिनप्पा ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है.