चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल और विराट इंटरनेशनल होटल में मंगलवार को आग लग गई. आग में छह लोगों के जिंदा जलने के बाद जिला प्रशासन बुधवार को सतर्क हुआ, इसके बाद दो होटलों को सीज कर दिया गया.
बुधवार दिनभर प्रशासन होटलों की सुरक्षा को लेकर तलाशी करता रहा, इस कड़ी में आज कई होटलों की तलाशी ली गई. जांच के बाद लखनऊ के दो होटलों में और शक्ति लॉज को सील कर दिया गया.
इलाकें के चार अन्य होटलों में भी भारी कमियां पाई गईं, लेकिन उनमें यात्रियों के ठहरे होने की वजह से सील नहीं किया गया, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इन चार होटलों को भी सील किया जा सकता है.
लखनऊ के चारबाग इलाके में आग हादसे के बाद 4 अलग-अलग विभाग जांच में जुट गई हैं. शुरुआती जांच के मुताबिक घर का नक्शा पास कराकर एसएसजे इंटरनेशनल होटल बनी थी, वहीं विराट होटल का न तो नक्शा पास था, न ही उसके पास फायर विभाग की एनओसी थी.
हैरानी की बात ये है कि एक किलोमीटर के दायरे में यहां पर 450 से ज्यादा होटल हैं. जिनमें से 150 अवैध बताए जाते हैं. इन होटलों मे निर्माण से लेकर आग से बचने के बेहद खराब इंतजाम है.