राजस्थान के उदयपुर में हुए सड़क हादसे में दो आर्मी जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह आर्मी के एक ट्रक, एक गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई जिस दौरान ये पांच लोगों की जान चली गई.
सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक आर्मी के ट्रक से टकरा गया, तभी एक गाड़ी भी इस टक्कर की चपेट में आ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आर्मी का ट्रक पुलिया से नीचे गिर गया.
Five persons including two CRPF personnel killed after a trolley lost control and hit a CRPF truck at Mount Abu road in Udaipur. The trolley caught fire while the CRPF truck fell off the bridge #Rajasthan pic.twitter.com/mxUZsyGO2y
— ANI (@ANI) June 4, 2018
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और स्थानीय पुलिस भी पहुंची. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है.