उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश में हिंदू लड़कियों के साथ ज्यादती हो रही. इसके लिए सरकार कानून लाने जा रही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश मे हिंदू लड़कियों के साथ जो ज्यादती हो रही थी, उसके लिये हम कानून लाने जा रहे हैं. हम किसी के विरोध में ऐसा नहीं कर रहे बल्कि जो गलत हो रहा है, उसे ठीक करने के लिये काम कर रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मुद्दे पर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी और इस कानून को चर्चा के बाद अमल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजनों और या किसी करीबी की शिकायत पर ऐसे मामलों में जांच की जायेगी और सख्त कानून के तहत एक्शन लिया जाएगा.
यूपी के डिप्टी सीएम पहले भी लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अब कोर्ट ने भी कहा है कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन करना ठीक नहीं है. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. हम चाहते हैं कि कानून को लेकर किसी को कोई आपत्ति ना हो.
केशव प्रसाद मौर्य का कहना था कि उन्हें प्रेम करने वालों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन साजिश के साथ ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों को माफ नहीं किया जाएगा'.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि कानपुर में लव जिहाद मामलों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई थी. टीम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) को सौंप दी थी. एसआईटी ने 11 सहित कुल 14 मामलों की जांच की. इसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि एसआईटी ने सभी मामलों की जांच की. इन 11 मामलों में से कुछ में अपराध पाए गए और 11 लोगों को जेल भेजा गया.