scorecardresearch
 

Lucknow: 13 होटल और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, 9 लाख से अधिक का जुर्माना

यूपी के लखनऊ में खाद्य टीम ने 13 दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लिया है. विभाग के अफसरों का कहना है कि शहर में खाद्य पदार्थों में मिलावट बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन दुकानदारों ने गड़बड़ी की है, उन पर 9 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
लखनऊ में होटल और रेस्टोरेंट पर की गई कार्रवाई. (Representational image)
लखनऊ में होटल और रेस्टोरेंट पर की गई कार्रवाई. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. प्रशासन ने इस दौरान शहर के 13 होटल और रेस्टोरेंट पर जुर्माना लगाया है. बता दें कि टीम ने सूचना के बाद खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे, जिसके रिजल्ट आने के बाद गड़बड़ी करने वाले लोगों पर यह कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार, प्रशासन की टीम ने राम आसरे हलवाई चौक और मैरियट होटल सहित 13 प्रतिष्ठानों पर घटिया और अमानक खाद्य सामग्री बेचने पर नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एडीएम पूर्वी की कोर्ट ने सुनवाई के बाद जुर्माना एक महीने के भीतर जमा करने के निर्देश दिए.

जुर्माना अदा नहीं करने पर आरसी जारी की जाएगी. खाद्य सुरक्षा के सहायक आयुक्त एसपी सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने पत्र जारी कर बताया कि जिला प्रशासन ने 13 प्रतिष्ठानों पर 9.36 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है.

मिलावट को लेकर मिली सूचना के बाद की गई कार्रवाई

जिला प्रशासन को घटिया खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी मिल रही थी. इसके बाद टीम ने छापेमारी की और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. इसके बाद गड़बड़ी पाए जाने पर राम आसरे हलवाई चौक और मैरियट होटल सहित 13 प्रतिष्ठानों पर नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

Advertisement

एडीएम पूर्वी की कोर्ट ने सुनवाई के बाद जुर्माने की राशि एक महीने के भीतर जमा करने के निर्देश दिए. जुर्माना अदा नहीं करने पर आरसी जारी होगी. उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी हाल में खाद्य पदार्थ में गड़बड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
Advertisement