रविवार की सुबह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली डबल डेकर रेलगाड़ी के पहिए में आग लगने से हड़कंप मच गया.
हरदोई के पास लगी आग
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुबह लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार के लिए रवाना हुई डबल डेकर एक्सप्रेस (12583) रेलगाड़ी सुबह करीब सात बजे हरदोई रेलवे स्टेशन से निकल कर जब कौढ़ा स्टेशन पहुंची, तो पूर्वी केबिन के गेटमैन ने रेलगाड़ी के बी-5 कोच के पहिए में आग लगी देख कर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद रेलगाड़ी को कौढ़ा स्टेशन पर रोककर आग पर काबू पाया गया. आग से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
स्टेशन मास्टर बोले सामान्य घटना
कौढ़ा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आनंद कुमार पाल के मुताबिक रेलगाड़ी के एक कोच में पहिए के ब्रेक जाम होने के कारण चिंगारी निकलने लगी थी तथा आग पर काबू पाने के बाद ऐहतियात के तौर पर करीब 48 मिनट तक रेलगाड़ी रुकी रही, जिसके बाद उसे आगे रवाना कर दिया गया. पाल के मुताबिक, 'यह सामान्य सी घटना है और कभी-कभी ब्रेक पहिए में चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से चिंगारी निकलने लगती है.'
इनपुट: भाषा