scorecardresearch
 

चेन्‍नई में रेल दुर्घटना, सात की मौत

चेन्नई में बुधवार को एक हैरतअंगेज़ रेल हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

Advertisement
X
तमिलनाडु का मानचित्र
तमिलनाडु का मानचित्र

चेन्नई में बुधवार को एक हैरतअंगेज़ रेल हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. सुबह क़रीब 5 बजे मूर कांप्लेक्स रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन निकलने के लिए बिलकुल तैयार थी. ड्राइवर और हेल्पर प्लेटफॉर्म पर खड़े बातें कर रहे थे कि अचानक गाड़ी चल पड़ी. लोग सकते में आ गए. 7-8 किलोमीटर आगे जाने के बाद ये सवारी गाड़ी, व्यासर पाड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई.

इस हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान लोकल ट्रेन की पहली बोगी को हुआ है. अभी तक 7 शव निकाले जा चुके हैं. क़रीब 7 लोगों के घायल होने की ख़बर है.

अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ट्रेन लेकर जाने वाला कौन था. ये भी पता नहीं कि वो शख्स इस  हादसे की चपेट में आ गया या फ़िर बच गया. हालांकि मालगाड़ी का ड्राइवर बच गया है. चश्मदीदों के मुताबिक सामने से ट्रेन आते देख कर मालगाड़ी का ड्राइवर कूद गया. रेल मंत्री लालू यादव ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement