लखनऊ में तेंदुए की सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन से टकराकर चोट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को हालांकि अस्पताल में भिजवाया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी. हालांकि ग्रामीण कुछ दिनों से तेंदुआ की चहलकदमी से डरे हुए भी थे. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के आगे सरोजनी नगर रोड पर एनबीआरआई का काफी घना जंगल स्थित है. जहां पर सुबह एक सड़क हादसे में तेंदुए की मौत हो गई. तेंदुआ सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना दी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को अपने साथ ले गई.
हालांकि इस तेंदुए की चहलकदमी से बंथरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण काफी डरे हुए थे और जिसकी वजह से रिहायशी इलाकों में कई दिनों से तेंदुए की चहलकदमी की जानकारी दी गई थी. लेकिन गुरुवार को अचानक सड़क हादसे में तेंदुए को मृत पाया गया.
वन विभाग के डिप्टी रेंजर अभिषेक सिंह के मुताबिक पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि एक तेंदुआ सड़क पर मृत पड़ा है. जिसके बाद हम लोग वहां पहुंचकर उस तेंदुए को लेकर आए हैं, और उसे हॉस्पिटल में भी दिखाया था. जिसके बाद अब आगे की जांच कर सैंपल लेकर कार्रवाई की जा रही है.