scorecardresearch
 

कुंडा में मारे गए सीओ जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद की सुरक्षा हटाई गईं

प्रतापगढ़ के कुंडा में मारे गए सीओ जियाउल हक की पत्नी और पुलिस कल्याण की विशेष कार्याधिकारी परवीन आजाद की सुरक्षा हटा ली गई है. पति की हत्या के बाद से ही उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.

Advertisement
X

प्रतापगढ़ के कुंडा में मारे गए सीओ जियाउल हक की पत्नी और पुलिस कल्याण की विशेष कार्याधिकारी परवीन आजाद की सुरक्षा हटा ली गई है. पति की हत्या के बाद से ही उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.

हालांकि परवीन आजाद ने गृह और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर जान-माल के खतरे का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. दो मार्च 2013 को जियाउल हक की प्रतापगढ़ जिले के बलीपुर गांव में हत्या कर दी गई थी.

परवीन आजाद ने कहा, 'मैंने सरकार के मंत्री के खिलाफ प्रतिवाद किया है, इसलिए मुझे जान माल का खतरा बना हुआ है.' उन्होंने कहा कि अगर बुधवार को उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर फरियाद करेंगी.

परवीन आजाद को सोमवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया का पत्र मिला कि उनकी सुरक्षा हटा ली गई है. वह गृह सचिव संजय प्रसाद समेत कई अधिकारियों से मिलीं और सभी ने उन्हें मौखिक तौर पर भरोसा दिया कि उनकी सुरक्षा हटाई नहीं जाएगी.

Advertisement
Advertisement