scorecardresearch
 

UP: मनचले को तीन लड़कियों ने सड़क पर पकड़ा, पहले मारे थप्पड़ फिर चप्पलों पीटा

ललितपुर में तीन लड़कियां जा रही थीं. इस दौरान उनके साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी लड़का उन्हें दिख गया. लड़कियों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और बारी बारी से थप्पड़ों की बौछार कर दी.

Advertisement
X
आरोपी लड़के की पिटाई करती लड़कियां
आरोपी लड़के की पिटाई करती लड़कियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा था युवक
  • लड़कियों ने आरोपी को बाजार में पकड़ा, फिर पीटा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तीन युवतियों ने एक मनचले युवक की चप्पलों से जमकर मारपीट कर दी. किसी ने पिटाई का बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक काफी दिनों से युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहा था.

इसके साथ ही आरोपी लड़का, लड़कियों का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड करता था. इससे परेशान होकर तीनो लड़कियों ने आरोपी लड़के को सबक सिखाने का फैसला किया. पहले लड़कियों ने युवक को बाजार में पकड़ा और चप्पलों-थप्पड़ों से जमकर पीट दिया. काफी देर तक पिटने के बाद युवक मौके से माफी मांगते हुये भाग गया.

क्या है पूरा मामला

ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन तिराहे पर तीन लड़कियां जा रही थीं. इस दौरान उनके साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी लड़का दिख गया. लड़कियों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और बारी बारी से थप्पड़ों की बौछार कर दी. पहले एक युवती ने उसको पीटना शुरू किया. फिर युवक की चप्पल से भी पिटाई की गई.

यह देख वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ में से एक युवक ने आरोपी युवक को पिटने की कोशिश की तो एक लड़की ने चिल्लाते हुए उसे मारने से मना कर दिया और वह फिर से आरोपी युवक को पीटने लगी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी युवक शहर के मोहल्ला नेहरूनगर का रहने वाला है. वह घर-घर जाकर पानी देने जाता था और इस दौरान संपर्क में आई एक युवती का फोटो फेसबुक से उठाकर अपने वॉट्सऐप स्टेट्स पर डालकर वायरल कर दिया था. इसके अलावा वह कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था.

 

Advertisement
Advertisement