scorecardresearch
 

FB पर किडनी रैकेट सक्रिय, FIR दर्ज नहीं

फेसबुक पर सक्रिय किडनी रैकेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को गोमतीनगर थाने में प्रार्थनापत्र दिया. ठाकुर के मुताबिक इस मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

फेसबुक पर सक्रिय किडनी रैकेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को गोमतीनगर थाने में प्रार्थनापत्र दिया. ठाकुर के मुताबिक इस मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने थानाध्यक्ष, गोमतीनगर, लखनऊ को एक किडनी रैकेट के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि उनके परिचित नोएडा के प्रतीक जैन ने उन्हें फेसबुक पर एक सन्देश भेजा था कि उन्हें कोई व्यक्ति फेसबुक पर किडनी बेचने के लिए संपर्क कर रहा है. इसके लिए करीब 3.5-4 लाख रुपये दे रहा है, लेकिन इसके लिए पासपोर्ट होना चाहिए. उस आदमी ने लेन-देन वाले बैंक एकाउंट के भी पूरे डिटेल दिए.

ठाकुर ने बताया कि उन्होंने भी उस आदमी से फोन पर बात की तो उस व्यक्ति ने कहा कि उन्हें किडनी के लिए करीब तीन लाख रुपये मिलेंगे. यही नहीं उस व्यक्ति ने बताया कि उसके लिए उन्हें पुणे आना पड़ेगा और वहां से ईरान जाना पड़ेगा, जो पूरी व्यवस्था उसी की तरफ से होगी. पासपोर्ट और उम्र के बारे में पूछताछ कर उस व्यक्ति ने कहा कि मुझे पैसे पहले ही मिल जाएंगे. साथ ही यह भी कहा कि चूंकि उनकी उम्र थोड़ी अधिक है अत: किडनी खरीदने वाला व्यक्ति मिलने में करीब दस दिन लग जाएंगे पर यदि मेरे पास कोई कम उम्र का आदमी होतो उसकी किडनी तत्काल बिक जाएगी.

Advertisement

ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इन बातों को लिखते हुए थाना गोमतीनगर, लखनऊ पर एफआईआर के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें कहा है कि प्रथम दृष्टया यह धारा 270, 336, 403, 413, 414, 420, 467, 468, 511 आईपीसी व धारा 19, द ट्रांस्प्लानटेशन ऑफ ह्यूमन ऑर्गेंस एक्ट 1994 का अपराध बन रहा है. ठाकुर ने बताया कि थानाध्यक्ष और एसएसपी, लखनऊ से उनकी इस बारे में वार्ता हो चुकी है. फिलहाल अभी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement