scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में 'विश्‍वरूपम' के रिलीज पर सस्पेंस

अभिनेता कमल हसन की विवादित फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने राज्य में 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की संभावना व्यक्त की है.

Advertisement
X

अभिनेता कमल हसन की विवादित फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने राज्य में 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की संभावना व्यक्त की है.

उत्तर प्रदेश में इसके हिंदी संस्करण 'विश्‍वरूपम' का प्रदर्शन शुक्रवार को किया जाना है. कुशवाहा ने गुरुवार को बताया कि सरकार के अधिकारी सबसे पहले यह फिल्म देखेंगे और अगर इसमें किसी खास समुदाय की भावना को भड़काने जैसे दृश्य शामिल नहीं रहे तो इसे प्रदर्शित किए जाने की अनुमति दी जाएगी.

कुशवाहा ने यह भी कहा कि अगर 'विश्‍वरूपम' मनोरंजन करने के साथ-साथ सैद्धांतिक और बेहतरीन संदेश देने वाली फिल्म है तो इसके राज्य में प्रदर्शन में कोई समस्या नहीं आएगी.

95 करोड़ रुपये की लागत में बनाई गई यह फिल्म वास्तव में 25 जनवरी को तमिल और तेलुगू भाषा में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन इसके एक दिन पहले मुस्लिम संस्थाओं द्वारा इसमें उनके समुदाय को गलत रूप में प्रस्तुत किए जाने की शिकायत किए जाने पर तमिलनाडु सरकार ने इस पर दो सप्ताह तक रोक लगा दी थी.

Advertisement
Advertisement