विख्यात अभिनेता कमल हासन मुस्लिम समुदाय के कुछ समूहों की आपत्ति के बाद 'विश्वरूपम' में संशोधन करने के लिए तैयार हो गए हैं.
उन्होंने कहा, 'मेरे कुछ मुस्लिम भाइयों ने मुझे इस बारे में लिखा था और मैंने मामले को दोस्ताना माहौल में सुलझा लिया. मैं कुछ दृश्यों में बदलाव करने के लिए तैयार हो गया हूं. 'विश्वरूपम' भारत में रहने वाले मुस्लिमों की विरोधी नहीं बल्कि उनके अनुकूल फिल्म है.'
उन्होंने कहा, 'मेरे और मेरे मुस्लिम भाइयों में कोई विरोध नहीं है. उनका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है. चार दृश्यों को लेकर आपत्ति है. मैं इन दृश्यों को फिल्म से निकालने के लिए तैयार हूं.' कमल हासन फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक हैं.
कुछ मुस्लिम समूहों द्वारा आपत्ति जताने के बाद राज्य सरकार ने इस फिल्म पर पाबंदी लगा दी थी. आंध्र प्रदेश और केरल में भी फिल्म पर रोक लग गई है. मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को फिल्म के पक्ष में फैसला दिया और राज्य सरकार की रोक हटा दी. अदालत ने हालांकि कहा कि प्रशासनिक कार्यवाही राज्य सरकार करेगी.