उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का आज शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. कल्याण सिंह का अंतिम दर्शन कल किया जा सकेगा. जबकि सोमवार को अलीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शव लखनऊ स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है, जहां उनका अंतिम दर्शन किया जा सकेगा. यहां पर अंतिम दर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को उनके पैतृक जिले अलीगढ़ ले जाया जाएगा. अतरौली के नरौरा में अंतिम संस्कार 23 अगस्त (सोमवार) को होगा.
बीजेपी के कद्दावर नेता रहे कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रविवार को विधान भवन और फिर बीजेपी कार्यालय पर रखा जाएगा. रविवार 2 बजे अलीगढ़ के लिए पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा.
इसे भी क्लिक करें --- कल्याण सिंह: वो दिग्गज जो आज बुलंदी पर पहुंच चुकी बीजेपी की बुनियाद था
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का एक लंबी बीमारी के बाद शनिवार निधन हो गया. उन्हें 4 जुलाई को संजय गांधी पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था. लंबी बीमारी और शरीर के कई अंगों के धीरे-धीरे फेल होने के कारण आज उन्होंने अंतिम सांस ली.