लखनऊ के गुडम्बा में प्रेमिका को गोली मारने निकले शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना प्रेमिका के घर के सामने घटी.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए गुडम्बा थाना के इंस्पेक्टर भगवान सिंह ने बताया कि गायत्रीपुरम में गायत्री मंदिर के पास नशे की हालत में एक युवक पहुंचा. उसने बैडमिंटन खेल रहे बच्चों को वहां से हटा दिया. फिर कुछ देर बाद तमंचा निकाल कर सीने के नीचे गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर जुट गए और फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस, युवक को ट्रॉमा सेंटर ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को युवक के कपड़ों से 11 पन्नों का सुसाइड नोट और पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड मिला जिससे शिनाख्त की गई. लड़के का नाम आलोक मिश्र था और वो सीतापुर के मिश्रिख का रहने वाला था.
सुसाइड नोट में आलोक ने प्रेमिका की मां को बेटी पर नजर रखने की सलाह दी युवक ने यह भी लिखा कि तमंचा प्रेमिका की हत्या करने के लिए लाया था. लेकिन, अपनी प्रेमिका से इतना प्यार करता है कि उसे नहीं मार सकता, लिहाजा अपनी जान दे रहा है.