गाजियाबाद में पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को एम्स का डॉक्टर बताता है. आरोपी खुद को एनआरआई और फिल्म फाइनेंसर भी बताता है. लेकिन असल में वो धोखेबाज इंसान होने के साथ साथ बलात्कारी भी है. इस शख्स ने दर्जनों लोगों से करोड़ों की ठगी की है.
पुलिस की मानें तो आर के गुप्ता नाम का यह शख्स गुजरात से अपना धंधा चलाता है. इसने एनसीआर में भी अपना नेटवर्क फैला रखा है. इसके लिए गाजियाबाद में इसने अपना घर भी ले रखा है. यह शख्स अखबारों में इश्तहार देकर लोगों को नौकरी ऑफर करता है. साथ ही ये फिल्मों में फाइनेंस करने का झूठा वादा भी करता है. इसके बाद फिल्मों में काम करने वाले लड़के लड़कियां इसके पास आते हैं और उनसे रुपए ऐंठ लेता है. यही नहीं इसने तीन लड़कियों का रेप भी किया है.
डीएसपी रणविजय सिंह का कहना है, 'यह शख्स फिल्मों में पैसे लगाने और एम्स का डॉक्टर बता कर लोगों से पैसे ठग लेता था. ये लोगों को नौकरी देने का झांसा देता था. यह अब तक तीन महिलाओं से रेप कर चुका हैं.'
पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने बहुत से लोगों को यह भी बताया था कि ये एम्स का डॉक्टर है और एक मेडिकल कॉलेज बनाना चाहता है. इसके नाम पर भी यह करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है. पुलिस को शक है कि एम्स जैसे अस्पताल के अलावा उस बैंक के कुछ स्टाफ भी इसके साथ मिले हो सकते हैं जिसमें इसका अकाउंट था. हालांकि कई शादियां कर चुके इस आरोपी ने कैमरे सामने आने पर अपना मुंह छुपा लिया.
यह शख्स कई लोगों से फेसबुक के जरिये संपर्क में आया और उन्हें ठगा. इसकी शिकार दो लड़कियां दिल्ली की हैं.