scorecardresearch
 

जयंत चौधरी बोले- योगी जी को रेप से दिक्कत नहीं पर उसकी चर्चा से है

हाथरस मामले में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में आज जाट महापंचायत बुलाई गई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज 'लोकतंत्र बचाओ' जाट महापंचायत हुई. इस पंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. महापंचायत में जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के साथ ही किसानों के मसले पर भी चर्चा की गई.

Advertisement
X
आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुजफ्फरनगर में हुई जाट महापंचायत
  • जाट महापंचायत में जुटे हजारों लोग
  • महापंचायत में कई मुद्दों पर हुई बात

हाथरस मामले में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में आज जाट महापंचायत बुलाई गई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज 'लोकतंत्र बचाओ' जाट महापंचायत हुई. इस पंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. महापंचायत में जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के साथ ही किसानों के मसले पर भी चर्चा की गई.

जाट महापंचायत को लेकर जयंत चौधरी ने सहारनपुर में कहा कि लोगों ने यहां आकर हमारे परिवार के साथ रिश्ते की इज्जत की है. उन्होंने कहा कि नौजवानों का खून गर्म है, मुजफ्फरनगर का अपना इतिहास और मिजाज है इसलिए मुजफ्फरनगर को पंचायत के लिए चुना गया. 

सरकार पर निशाना साधते हुए जयंत ने कहा, "हमने कभी आंदोलन हिंसक नहीं होने दिया. लेकिन सरकार किसान को देखते ही डर जाती है. योगी जी आपसे व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. पहले भी मैंने कराना में बयान दिया था उंगली तोड़ने की. इसलिए योगी जी ने पता नहीं क्या-क्या तोड़ने की साजिश रची. आपने कोशिश कर ली, हमारे परिवार के ये लोग मेरा बाल बांका नहीं होने देंगे."

अपने हाथरस दौरे को लेकर जयंत चौधरी ने कहा, "मैं हाथरस इसलिए गया क्योंकि चरण सिंह ने सिखाया कि कभी दबे-कुचले के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. जिस बच्चे को घर में संस्कार मिलते हैं वो बड़ा होकर वही बनता है. मेरे खून में है कि किसी बेटी के साथ व्यभिचार हो तो उसके साथ खड़ा हो. गरीब परिवार है और उसको अंतरराष्ट्रीय साजिश बता रहे हैं. कौन से संस्कार हैं कि बिना पिता के चिता में आग लगा दी गई." 

Advertisement

यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए जयंत ने आगे कहा, "लोग जाते हैं तो उन्हें बताया जाता है कि मुख्यमंत्री पूजा कर रहे हैं. योगी जी को भी धर्म के बारे में पता है पर छुपाने के लिए रात में ऐसा किया. गृह मंत्रालय ने कहा कि 2019 में सबसे ज्यादा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार यूपी में हुए. कहेंगे, तो बीजेपी का नेता कहेगा कि संस्कार सुधारो. समाज की बात तो है और पहले भी ऐसा चरण सिंह ने किया."

जयंत ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा, "योगी जी को रेप से दिक्कत नहीं पर उसकी चर्चा से है, ये है सुशासन? भाइयों बहुत मार पड़ी, अलग-अलग तरह से पड़ी. एक भी शुगर मिल नहीं लगाया, कोल्हू भी नहीं लगाया एक भी. कहते हैं किसान की आय दोगुनी करेंगे, हुई क्या. गन्ना का बकाया दोगुना हो गया, 8500 करोड़ बकाया है आज."

 

Advertisement
Advertisement