scorecardresearch
 

Jawed Habib पर FIR, 'दो बार सिर पर थूका... कहा था- तू चुप बैठ'

थूक लगाकर बाल काटने के मामले में मशहूर ब्यूटीशियन और हेयर डिजाइनर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले जावेद हबीब ने माफी मांग ली थी.

Advertisement
X
Image courtesy- instagram.com/jh_hairexpert
Image courtesy- instagram.com/jh_hairexpert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ी
  • पूजा गुप्ता ने दर्ज कराई FIR

थूक लगाकर बाल काटने के मामले में मशहूर ब्यूटीशियन और हेयर डिजाइनर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ पीड़ित महिला पूजा गुप्ता ने धारा 355, 504 IPC, 3 महामारी अधिनियम और 56 आपदा प्रबंधन के तहत केस दर्ज कराया है.

दरअसल, मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूक कर उसकी खूबी बताई. जावेद का बालों पर थूकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जावेद हबीब ने बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताते हुए महिला के बालों में थूकते हुआ कहा कि इस थूक में जान है.

महिला बागपत के बड़ौत की रहने वाली बताई जा रही है. महिला पूजा गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पहले जावेद हबीब ने हाईवे स्थित होटल किंग विला में एक वर्कशॉप मे डेमोस्ट्रेशन दिया था, उसी समय बालों को रूखा बताते हुए थूक दिया, हबीब ने सरेआम बालों पर थूककर मेरी बेइज्जती की है.

जावेद हबीब ने दो बार मेरे सिर पर थूका- पूजा गुप्ता

Advertisement

पूजा गुप्ता ने कहा, 'सेमिनार में सवाल-जवाब का सेशन चल रहा था, तभी मैंने उनसे (जावेद हबीब) से सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि तु चुप बैठ जा, इसके जब मैं मंच पर गई थी तो उन्होंने कहा कि यह वही है जो सुबह से कह रही है कि How it is possible? फिर उन्होंने मेरे सिर को पुश किया, मैंने मना किया कि मेरे सर्वाइकल है, जब उन्होंने मेरी कटिंग स्टार्ट की तो मेरे सिर पर दो बार थूक दिया और कहा कि अगर तुम्हारे पार्लर में पानी की कमी हो तो थूककर भी बाल काट सकते हैं.'

हिंदूवादी संगठनों ने फूंका पूतला

कोरोना संक्रमण काल में महिला के बालों में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के थूके जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं क्रांति सेना और हिन्दू जागरण मंच ने जावेद हबीब के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए जहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं हिन्दू जागरण मंच ने जावेद हबीब का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस पूरे मामले में एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला के साथ पर सोचने की बात सामने आ रही है, इस मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के उपरांत आरोपी के खिलाफ जो भी आरोप बनेंगे उसमें उचित कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

जावेद हबीब ने मांगी माफी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली है. जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं. हालांकि, जावेद हबीब ने माफी मांगते वक्त थूक की बात नहीं की और कहा कि उनके 'कुछ शब्दों' से ठेस पहुंची है जिसके लिए वे माफी मांगते हैं.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jawed Habib (@jh_hairexpert)

जावेद हबीब ने कहा, 'मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है, एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं वह प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं, मतलब जो हमारे प्रोफेशन के अंदर काम करते हैं, और हमारे लंबे शो होते हैं, इसलिए इसे ह्यूमरस बनाना पड़ता है, लेकिन आपको अगर ठेस पहुंचा है तो माफ करो न, सॉरी.' 

 

Advertisement
Advertisement