scorecardresearch
 

जामिया छात्रों के समर्थन में उतरे BHU छात्र, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन

जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के छात्र भी नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
X
BHU के छात्रों ने किया प्रदर्शन (फाइल फोटो)
BHU के छात्रों ने किया प्रदर्शन (फाइल फोटो)

  • BHU के छात्रों ने किया प्रदर्शन
  • परिसर के मेन गेट पर छात्रों का प्रदर्शन

दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के छात्र भी नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीएचयू के छात्र विश्वविद्यालय परिसर के मेन गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बीएचयू के छात्रों ने जामिया और अलीगढ़ छात्रों पर हुई कथित हिंसा के खिलाफ भी आवाज उठाई है, साथ ही जामिया छात्रों को अपना समर्थन दिया है. दरअसल, जामिया के छात्रों का दावा है कि पुलिस ने उन पर कार्रवाई की और इसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बीएचयू के छात्रों ने नागरिकता कानून की तुलना, अंग्रेजों के रोलेट एक्ट से की है.

मऊ में भी प्रदर्शन

उधर, मऊ में उग्र भीड़ ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं. उग्र भीड़ ने नरेंद्र मोदी और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस विरोध प्रदर्शन का असर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर सबसे ज्यादा देखने को मिला. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैंस के गोले भी छोड़े हैं, साथ ही उग्र विरोध प्रर्दशन करने वालों को हटाया गया.

Advertisement
Advertisement