scorecardresearch
 

यूपी में अपराधी बेखौफ: अब लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार राज में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. यहां की राजधानी भी इसके साए में है. लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में रवि‍वार रात डबल मर्डर की वारदात हुई.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के राज में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. यहां की राजधानी भी इसके साए में है. लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में रवि‍वार रात डबल मर्डर की वारदात हुई. रिटायर्ड बैंक अधिकारी और लेबर ऑफिस में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर तैनात उनकी पत्नी की घर में खून से लथपथ लाश मिली.

 एक घर में दो लाशें मि‍लने से चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया. पुलिस के मुताबिक राकेश मेहरा और उनकी पत्नी लता मेहरा पर चाकूओं से वार किया गया और दोनों का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा था.

इस वारदात को इस तरह अंजाम दि‍या गया था कि‍ पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. बाद में इस दंपती की दिल्ली में नौकरी कर रही बेटी ने फोन कि‍या. कि‍सी ने जब फोन नहीं उठाया तो उसने पड़ोसि‍यों को फोन कि‍या. पड़ोसि‍यों ने जब जाकर देखा तो घटना सामने आई.

तस्वीरें: देखें, कैसे हुआ खूनी खेल

राकेश मेहरा बैंक में नौकरी करते थे और पिछले ही साल रिटायर हुए थे, जबकि लता मेहरा बाराबंकी में लेबर ऑफिस में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर तैनात थीं.

पढ़ें: पटना में यात्रि‍यों को लूटकर ट्रेन से नीचे फेंका

Advertisement

जिस इलाके में दंपत्ति की हत्या हुई वहां कई वीआईपी लोगों का घर है. लिहाजा घटना के फौरन बाद पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में किसी जानने वाले का हाथ हो सकता है. पुलिस फिलहाल कातिलों का सुराग तलाशने में लगी है.

Advertisement
Advertisement