उत्तर प्रदेश में बदतर होती कानून-व्यवस्था के लिए चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बचाव में दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने कहा है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्तर प्रदेश से भी बदतर है.
अखिलेश यादव के बयान पर अगर गौर करें, तो उन्होंने एक तरह से यूपी की कानून-व्यवस्था की बदहाली को ही स्वीकार किया है. यह अलग बात है कि उन्होंने इससे भी बदतर एक अन्य प्रदेश का हवाला देकर यूपी के बदनुमा दाग को छिपाने की नाकाम कोशिश की है.
गौरतलब है कि यूपी में हाल ही में डीएसपी जियाउल हक की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इस हत्याकांड में प्रदेश के पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी आरोपी हैं. दूसरी ओर दिल्ली में कानून-व्यवस्था की हालत भी एकदम पतली है. यहां भी आए दिन महिला पर जघन्य जुर्म की खबरें आती रहती हैं.