scorecardresearch
 

पोलियो अभियान के खिलाफ सड़क पर उतरीं सैकड़ों महिलाएं

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 1500 परिवारों ने पल्स पोलियो अभियान का विरोध किया है. रविवार को तीन कॉलोनियों की सैकड़ों महिलाओं ने न सिर्फ अभियान रोका बल्कि नारेबाजी और प्रदर्शन कर इसका जमकर विरोध भी किया. ये महिलाएं कॉलोनियों में एक महीने से बिजली और पानी ना आने से नाराज हैं.

Advertisement
X
प्रदर्शन करती महिलाएं
प्रदर्शन करती महिलाएं

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 1500 परिवारों ने पल्स पोलियो अभियान का विरोध किया है. रविवार को तीन कॉलोनियों की सैकड़ों महिलाओं ने न सिर्फ अभियान रोका, बल्कि नारेबाजी और प्रदर्शन कर इसका जमकर विरोध भी किया. ये महिलाएं कॉलोनियों में एक महीने से बिजली और पानी न आने से नाराज हैं.

महिलाओं का कहना है कि जब तक इनके इलाके की समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा, ये किसी भी सरकारी अभियान का इसी तरह विरोध करेंगी. प्रदर्शन के दौरान माता कॉलोनी, रोजी कॉलोनी और संघर्ष कॉलोनी की इन महिलाओं ने इलाके में लगे सभी पोलियो कैम्प बंद करा दिए.

उधर, पोलियो अभियान रोकने की सूचना मिलते ही अधिकारी भारी संख्‍या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों से पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इसे अनसुना कर दिया.

गौरतलब है कि इन कॉलोनियों में पानी और बिजली की समस्‍या नई नहीं है. ये कॉलोनीयां तीस साल से भी अधिक पुरानी हैं. लेकिन अवैध कॉलोनी का ठप्पा लगा होने के कारण यहां लोगों को अब तक बिजली-पानी का कनेक्‍शन नहीं मिला है. इलाके के लोगों का कहना है कि समस्‍या के बाबत उन्‍होंने कई बार आला अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

Advertisement
Advertisement