उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार चुने जाने के बाद से ही नकल रोकने को लेकर सक्रिय माहौल देखा जा रहा है. सरकार ने जहां इसके मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. तो वहीं राज्य के कई इलाकों से नकल माफियाओं के धरपकड़ की बात देखने-सुनने में आ रही है. हालांकि विपक्ष इस मुद्दे पर पर्याप्त सक्रियता न बरतने के लिए सरकार को घेरने का काम कर रही है. पढें सरकार से जुड़ी अलग-अलग शख्सियतें क्या कह रही हैं?
नकल पर आजतक स्टिंग पर क्या बोले जावड़ेकर?
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर नकल पर कहते हैं कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता है. कुछ राज्यों में नकल होती है और उन्हें युवा मोर्चा के दिन याद आते हैं. वे कहते हैं कि कल्याण सिंह के मुख्यमंत्रीत्व में राजनाथ सिंह ने बतौर शिक्षा मंत्री नकल रोकने के लिए कानून बनाया था. वे किसी भी तरीके से नकल को नहीं स्वीकारते. चाहे वह बिहार जैसे राज्य हों या फिर हरियाणा. वे बिहार के भीतर नकल को लेकर दिखने वाले नजारों का जिक्र करते हैं. साथ ही जिक्र करते हैं कि यूपी की राज्य सरकार की प्राथमिकताएं तय करेगी. हालांकि वे यह सबकुछ विरासत में मिलने का जिक्र करते हैं और आगे इसे दुरुस्त करने की बात करते हैं. वे इसके बाबत राज्य सरकार से बात करने की बात कहते हैं.
नकल माफिया पर क्या बोले राजीव शुक्ला?
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला नकल माफिया के सवाल पर कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नकल माफिया पर नकेल कसने के बजाय देश भर में घूम रहे हैं. वे शिक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाए जाने की बात कहते हैं और चाहते हैं कि सरकार इस मामले में सख्ती बरते.
नकल रोकने के लिए यूपी सरकार ने जारी की हेल्पलाइन
उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यभार संभालने के बाद से ही सीएम योगी ने नकल रोकने के लिए पर्याप्त सक्रियता बरतने की बात कही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है.
आज तक चैनल की स्टिंग का दिखा असर
आज तक चैनल ने बीते वर्ष भी बिहार राज्य के टॉपर घोटाले का पर्दाफाश किया था, और इस बीच भी आज तक की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं का चेहरा उजागर करने का काम किया है. इसके बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप की स्थिति है.