scorecardresearch
 

UPPSC में आरक्षण की नई नीति पर सुनवाई, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

UPPSC में आरक्षण की नई नीति पर सुनवाई आजउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई आरक्षण नीति पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है. इस मामले पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और यूपी सरकार आज हाईकोर्ट में अपना जवाब देगी.

Advertisement
X

UPPSC में आरक्षण की नई नीति पर सुनवाई आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई आरक्षण नीति पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है. इस मामले पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और यूपी सरकार आज हाईकोर्ट में अपना जवाब देगी.

नई आरक्षण नीति के तहत अब यूपी पीसीएस की परीक्षा में तीनों स्तर पर आरक्षण दिया जा रहा है. छात्रों का एक हिस्सा लोकसेवा आयोग के इस आदेश का विरोध कर रहा है. पहले सिर्फ परीक्षा के तीसरे स्तर पर आरक्षण दिया जाता था. नया आदेश 2011 में जारी किया गया है.

आरक्षण के विरोध में उतरे छात्र नई नीति को रद्द कराने पर आमादा हैं. उनका कहना है कि इस नीति से आरक्षित वर्ग के छात्रों को पीसीएस जैसी परीक्षाओं में तीन बार सामान्य वर्ग में शामिल होने का अवसर मिलेगा जबकि अब तक यह ओवरलैपिंग सिर्फ एक बार होती थी.

पिछली बार जब कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तय की थी, तो काफी बवाल हुआ था. शहर में आज भी हालात तनाव पूर्ण रह सकते हैं.

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इलाहाबाद शहर को 50 सेक्टरों में बांटा गया है. इसमें स्थानीय पुलिस के साथ 50 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं. सभी अहम रास्तों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं.

Advertisement
Advertisement