scorecardresearch
 

UP: पंचायत चुनाव में हार से हुए आहत, परिवार के 13 सदस्यों समेत करेंगे धर्म परिवर्तन

हरपाल सिंह बिजनौर के नहटौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहमदपुर कामिल से प्रधानी का चुनाव लड़े थे. बतौर हरपाल, 'जिस समाज में अपने धर्म के लोग सहयोग ना कर सके, ऐसे समाज में रहने का कोई फायदा नहीं इसलिए मैं अपने पूरे परिवार सहित जल्दी ही धर्म परिवर्तन करूंगा.'

Advertisement
X
हरपाल सिंह
हरपाल सिंह

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ग्राम पंचायत चुनाव में मिली करारी हार से हरपाल सिंह इतने आहत हो गए हैं कि उन्होंने अपने परिवार के 13 सदस्यों समेत धर्म परिवर्तन का ऐलान कर दिया है.

गांव के हिंदुओं से नाराज हैं हरपाल
हरपाल सिंह बिजनौर के नहटौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहमदपुर कामिल से प्रधानी का चुनाव लड़े थे. बतौर हरपाल, 'जिस समाज में अपने धर्म के लोग सहयोग ना कर सके, ऐसे समाज में रहने का कोई फायदा नहीं इसलिए मैं अपने पूरे परिवार सहित जल्दी ही धर्म परिवर्तन करूंगा.'

हिंदू वोटरों ने दिया था जीत का भरेासा
हरपाल सिंह का कहना है कि‍ उनकी पंचायत में 1300 वोट हैं, जिसमें 800 मुस्लिम और 500 हिन्दू वोटर हैं. उन्होंने कहा, 'इस पंचायत में दो मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे जबकि मेरी बिरादरी के लोगों ओर हिन्दू साथियों ने उन्हें पूरा सहयोग देने का वादा बैठक में दिया था और कहा था कि‍ अकेले हिन्दू प्रत्याशी होने के कारण सभी वोट तुम्हें देंगे ओर तुम चुनाव जीत जाओगे. इसी निर्णय के बाद मैं चुनाव में खड़ा हुआ था.' अगर सभी हिन्दू वोटरों के 500 वोट उसको मिल जाते तो वो जीत जाते, उन्हें सिर्फ 58 वोट ही मिले, जिससे वो बहुत आहत हैं और इसी के चलते उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

गांव में मची खलबली
इस घोषणा के बाद हरपाल की बिरादरी और गांव के हिंदुओं में खलबली मच गई है. चुनाव में हरपाल को वोट ना करने वाले उनके धर्म के लोग शर्म के मारे उनके पास जाकर उन्हें समझाने तक की हिम्मत नही जुटा पा रहे. हरपाल का कहना है कि वो अपना फैसला नहीं बदलने वाले. इसी गांव के निवासी सचिन का कहना है कि ये बात सही है कि‍ हरपाल सिंह ने धर्म परिवर्तन करने की घोषणा की है. इसका कारण है उन्हें पहले चुनाव में बैठा कर फिर खड़ा कर दिया और बाद में उन्हीं लोगों ने उनके साथ धोखा किया.

तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं हरपाल
धर्म परिवर्तन की घोषणा करने वाले हरपाल सिंह का कहना है, 'मैं 3 बार चुनाव लड़ चुका हूं. पहली बार एक और हिन्दू प्रत्याशी था इसलिए हारा. दूसरी बार 225 वोट मिले थे. इस बार मुझे सभी हिन्दुओं ने ये कहते हुए चुनाव में खड़ा किया था कि वो मेरे साथ हैं.' हार से आहत हरपाल अपना धर्म बदलकर ईसाई या मुस्लिम बनना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement