scorecardresearch
 

447 साल बाद आज भी तुलसीदास के गांव में मौजूद है हस्तलिखित रामचरितमानस

गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस 447 साल बाद भी सहेज कर रखी गई है. गोस्वामी के गांव राजापुर से उनकी हस्तलिखित रामचरितमानस का दर्शन किया जा सकता है. हस्तलिखित रामचरितमानस को देखकर पता चलता है कि 500 साल में हिंदी वर्णमाला के 15 अक्षर बदल चुके हैं.

Advertisement
X
तुलसीदास के हस्तलिखित रामायण के साथ रामाश्रय.
तुलसीदास के हस्तलिखित रामायण के साथ रामाश्रय.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तुलसीदास के गांव में मौजूद है रामचरित मानस
  • 500 साल में बदल गए हिंदी वर्णमाला के 15 अक्षर

भगवान राम को आमजन तक पहुंचाने में महाकाव्य रामचरितमानस की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस की रचना 966 दिन में पूरी हुई थी. इसके लिए तुलसीदास ने अयोध्या, काशी, समेत तमाम उन स्थानों का भ्रमण किया था जहां भगवान राम से जुड़े साक्ष्य मौजूद थे.

तुलसीदास की रामचरितमानस आज भी उनके पैतृक गांव राजापुर में मौजूद है. गोस्वामी तुलसीदास की हस्तलिखित यानि उनके द्वारा खुद लिखी गई सैकड़ों साल पुरानी कृति आज भी सुरक्षित है. माना जाता है कि सावन महीने में इस कृति के दुर्लभ दर्शन से ही मानव के सब कष्ट दूर हो जाते हैं. 

हस्तलिखित रामचरितमानस.

रामचरितमानस के सेवक रामाश्रय बताते हैं कि इस महाकाव्य का निर्माण 76 साल की उम्र में तुलसीदासजी ने किया था. अब केवल अयोध्या कांड बचा है, बाकी सब विलुप्त हो गए लेकिन ये जो आप लिखावट देख रहे हैं ये तुलसीदासजी के हैं. उन्होंने बताया कि बस अयोध्या कांड बचा है जिसको यहा आकर देखा जा सकता है.

रामाश्रय ने बताया कि तुलसीदासजी की हस्तलिखित रामकथा अब पढ़ने की समझ रखने वाले बस वे एक शख्स हैं. रामाश्रय तुलसीदास के शिष्य की 11 वी पीढ़ी के हैं और पिछले 500 साल से इनका परिवार इस महाग्रंथ की सेवा कर रहा है. असल में रामाश्रय कहते हैं कि हिंदी लिखने में पिछले 50 सालों में 6 अक्षर बदल तो सोचिए कि 500 साल में हिंदी के अक्षरों में कितना बदलाव आया होगा.

Advertisement

जापानी तकनीक का इस्तेमाल

इस ग्रंथ को संरक्षित करने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें जहां-जहां से कागज हट गया था, वहां पर जापानी लेप के जरिए उसको जोड़ा गया है.

 

Advertisement
Advertisement