scorecardresearch
 

UP: निवेश के लिए एक्शन में योगी सरकार, 10 लाख करोड़ का लक्ष्य, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जल्द

लखनऊ में एक भव्य ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यह भव्य आयोजन जुलाई महीने में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन के जरिए 10 लाख करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश को यूपी में लाने की कवायद शुरू होगी.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में होगा भव्य ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन
  • पिछले चार साल में 23285 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर बड़ी छलांग लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत एक भव्य ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई के महीने में यह भव्य आयोजन किया जाएगा. इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योग जगत के सभी प्रमुख औद्योगिक घरानों के मुखिया मौजूद रहेंगे. इस आयोजन के जरिए 10 लाख करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश को यूपी में लाने की कवायद शुरू होगी.

गौरतलब है कि 2017 में योगी सरकार बनने के बाद औद्योगिक नीति बनाने के लिए निर्देश दिए गए थे और जिसके बाद 21 और 22 फरवरी 2018 को इन्वेस्टर्स समिट का भव्य आयोजन लखनऊ में किया गया. इनमें इन्वेस्टर समिट में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने और देश विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया. इस समिट के दौरान करीब 05 लाख करोड़ रुपए के 1065 एमओयू साइन किए गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपने आप में यह बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास का रोडमैप तैयार किया गया. अब ऐसा माना जा रहा है कि दोबारा योगी सरकार इस कवायद को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने की तैयारियों में जुटी हुई है. 2018 की औद्योगिक निवेश समिट में गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला और मुकेश अंबानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपति और देश विदेश की बड़ी कंपनियां शामिल हुई थीं.

Advertisement

इस श्रेणी में 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव पर साइन किए गए. इनमें से 215 निवेशकों ने 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर भी दिया है. 120 से ज्यादा निवेशक 40 हजार करोड़ रुपए के साथ निवेश स्थापित कर रहे हैं. कोरोना काल में भी 100 से ज्यादा निवेशकों ने 66000 करोड़ का निवेश किया है. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इसी निवेश के तहत यूपी में 50 हजार करोड़ के डिफेंस कॉरिडोर पर भी काम किया जा रहा है जहां ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का प्रस्ताव है.

पिछले चार साल में 23285 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जानकारी दी है कि पिछले चार साल में नोएडा में बड़ी कंपनियों ने 23285 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है. नोएडा प्राधिकरण ने 2017 से लेकर 2022 तक देशी विदेशी कंपनियों से जमीन अलॉटमेंट के जरिए 23285 करोड़ का निवेश करवाया है. इस औद्योगिक प्लॉट अलॉटमेंट के दौरान नोएडा अथॉरिटी ने 20 लाख 89 हजार 435 स्क्वायर मीटर जमीन अलग-अलग कंपनियों को अलॉट की है. जिनमें माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, सैमसंग इंडिया और टीसीएस जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

22858 लोगों को रोजगार मिला
एक आंकड़े के मुताबिक, साल 2017-18 में 120 भूखंड आवंटित किए गए जिनमें 490450 स्क्वायर मीटर जमीन का आवंटन किया गया जिससे नोएडा अथॉरिटी को 1184 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ. इसमें 22858 लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया हुए. 2018-19 की बात करें तो 537 प्लॉट अलॉट किए गए जिनमें 800551 स्क्वायर मीटर जमीन अलॉट की गई 3630 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट हुआ और 57107 लोगों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया किए जा रहे हैं.

Advertisement

18050 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद
2020-21 की बात करें तो इस दौरान 186 प्लॉट अलॉट किए गए जिनका साइज 446791 स्क्वायर मीटर था जिसकी कीमत 6226 करोड़ आवंटित की गई थी इसमें 18050 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. जबकि 2021-22 की बात करें तो 24 प्लॉट अलॉट किए गए जिनका क्षेत्रफल 351643 स्क्वायर मीटर था. और इसकी कीमत 6745 करोड़ रुपए हासिल की गई. इस दौरान 52538 लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. इस तरह से नोएडा अथॉरिटी ने कुल 867 प्लॉट 2089435 स्क्वायर मीटर जमीन 23285 करोड़ आंकी गई है. इस निवेश के जरिए 152553 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement