scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: गौशाला में गायों की मौत के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के जलपुरा गांव के पास एक गौशाला. बीते गुरुवार को यहां अचानक एक दर्जन से ज्यादा गाय मृत मिली थीं. भूख-प्यास की वजह से मरी गायों के मामले में ग्रेनो प्राधिकरण ने चारों को अपनी संस्था से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
गायों की मौत के मामले में एक्शन. (फाइल फोटो)
गायों की मौत के मामले में एक्शन. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते गुरुवार को सामने आया था मामला
  • प्राधिकरण के आदेश पर चार के खिलाफ मामला दर्ज
  •  ग्रेटर नोएडा के जलपुरा की है घटना

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक गौशाला में गायों की मौत के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह मामला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आदेश पर दर्ज किया गया है. इस मामले में ग्रेनो प्राधिकरण की संस्था के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के जलपुरा गांव के पास के गौशाला का है. बीते गुरुवार को अचानक एक दर्जन से ज्यादा गाय मृत मिली थीं. भूख-प्यास की वजह से मरी गायों के मामले में ग्रेनो प्राधिकरण ने चारों को अपनी संस्था से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया था. ग्रेटर नोएडा के जलपुरा में मौजूद गौशाला में गायों की मौत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.ये गौशाला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा संचालित की जाती हैं.

वहीं, ओडिशा के बीजू जनता दल के केंद्रपाड़ा के सांसद अनुभव मोहंती भी इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जलपुरा गौशाला पहुंचे थे. उन्होंने गायों की हालत को देखा था और जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए थे. सांसद ने गौशाला में फैली अव्यवस्था और मर चुकी गायों की फोटो भी ट्विटर शेयर किया था. उन्होंने इस  ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया था. साथ ही जरूरी कदम उठाने का भी आग्रह किया था.


 

Advertisement
Advertisement