scorecardresearch
 

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में फिर से दौड़ेगी फरारी? 7 साल से बंद है ट्रैक

इसकी पुष्टि नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने भी की. उन्होंने कहा कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट एक महत्वाकांक्षी और बड़ी योजना है. इसे दोबारा शुरू करने के लिए जल्दी ही कंपनी से बातचीत की जाएगी.

Advertisement
X
फिर शुरू हो सकती है फॉर्मूला वन रेस (फाइल फोटोः पीटीआई)
फिर शुरू हो सकती है फॉर्मूला वन रेस (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीआईसी पर 5 रेस के आयोजन का हुआ था करार
  • 2013 तक 3 रेस का ही हो सका था आयोजन
  • मनोरंजन कर को लेकर विवाद के बाद बंद है ट्रैक

देश के एकमात्र फॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर फिर से रेसिंग के रोमांच का आनंद लिया जा सकता है. 7 साल से बंद पड़े बीआईसी को फिर से शुरू करने को लेकर यमुना विकास प्राधिकरण इसका निर्माण कराने वाली कंपनी से बातचीत करने की तैयारी में है.

कहा जा रहा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण का कार्य तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की महत्ता बढ़ गई है. अब केंद्र और राज्य सरकार भी यह चाहते हैं कि टूरिज्म कॉरिडोर को विकसित करने के साथ-साथ इस फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक को भी विकसित किया जाए. केंद्र और राज्य सरकार की मंशा को देखते हुए ही यमुना प्राधिकरण 7 साल से बंद पड़े फॉर्मूला वन के रेसिंग ट्रैक को फिर से शुरू कराने की कोशिश में जुट गया है.

देखें- आजतक LIVE TV

इसकी पुष्टि नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने भी की. उन्होंने कहा कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट एक महत्वाकांक्षी और बड़ी योजना है. इसे दोबारा शुरू करने के लिए जल्दी ही कंपनी से बातचीत की जाएगी. गौरतलब है कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की 5 रेस आयोजित करने का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. यह कॉन्ट्रैक्ट साल 2009 में हुआ था.

Advertisement

कॉन्ट्रैक्ट के अनुरूप अक्टूबर 2011 में पहली रेस का आयोजन हुआ. साल 2012 और 2013 में भी रेस आयोजित हुई, लेकिन इसके बाद इस आयोजन पर ग्रहण लग गया. मनोरंजन कर को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक दो रेस का आयोजन नहीं हुआ. तब से यह ट्रैक बंद पड़ा है. बता दें कि यह प्रोजेक्ट शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है.

 

Advertisement
Advertisement