scorecardresearch
 

क्लासरूम में सो रही थी बच्ची, स्कूल बंद करके चले गए टीचर और फिर 18 घंटे बाद...

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची क्लास में सो गई थी. शिक्षक कमरा और स्कूल बंद कर घर चले गए. करीब 18 घंटे तक बच्ची भूखी-प्यासी कमरे में बंद रही. अगले दिन स्कूल खुलने पर बाहर निकल पाई.

Advertisement
X
स्कूल में 18 घंटे तक बंद रही बच्ची
स्कूल में 18 घंटे तक बंद रही बच्ची

उत्तर प्रदेश के संभल में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. संभल के सरकारी स्कूल में एक बच्ची 18 घंटे तक कमरे में भूखी-प्यासी बंद रही. किसी को पता तक नहीं चला कि वह कहां है.

दूसरे दिन सुबह स्कूल खुलने के बाद छात्रा बाहर निकल पाई. इस दौरान बच्ची भूखे-प्यासे 18 घंटे तक अकेली स्कूल के कमरे में कैद रही और रोती रही. मामला धनारी थाना क्षेत्र के धनारी गांव का है.
 
बालूशंकर पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय में अंशिका कक्षा एक की छात्रा है. वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है. मंगलवार को अंशिका स्कूल पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंची.

परिजनों को चिंता हुई, तो वे स्कूल पहुंचे. शिक्षकों ने छात्रा के स्कूल में नहीं होने का दावा किया. इसके बाद परिजन छात्रा को गांव के आस-पास और जंगल में खोजते रहे. मगर, उसका कोई अता-पता नहीं चला. 

बुधवार सुबह क्लास में मिली छात्रा 
बुधवार सुबह जब दोबारा स्कूल परिसर का ताला खोला गया, तो छात्रा अपनी क्लास में बंद पाई गई. बच्चों ने अंशिका के परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. परिवार के लोग छात्रा को लेकर घर गए. 

Advertisement

छात्रा के रात भर कमरे में बंद रहने की खबर ग्रामीणों को पता चली, तो भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ब्लॉक शिक्षाधिकारी ने मामले की जांचकर कार्रवाई का भरोसा दिया. 

रातभर रोती रही छात्रा, किसी ने नहीं सुनी आवाज 
अंशिका ने बताया, "क्लास में पढाई के दौरान वह स्कूल की बेंच पर सो गई थी. शिक्षक की लापरवाही के चलते वह स्कूल के कमरे में बंद हो गई. गांव के अंतिम छोर पर स्कूल होने की वजह से ग्रामीणों की आवाजाही स्कूल परिसर की तरफ कम ही होती है."

इसी वजह से अकेली छात्रा बिना खाना-पानी के कमरे में रोती बिलखती रही. मगर, किसी को उसकी आवाज भी नहीं सुनाई दी. बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में मौजूद दो शिक्षकों की लापरवाही से छात्रा कमरे में बंद रह गई थी. मामले में अधिकारी कह रहे हैं कि जांच के बाद जो भी शिक्षक दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement