scorecardresearch
 

वाराणसी के संकट मोचन संगीत उत्सव में गाएंगे गुलाम अली

वाराणसी में संकट मोचन मंदिर में आठ अप्रैल को संकट मोचन संगीत उत्सव शुरू हो रहा है. यह समारोह पांच दिन तक चलेगा. संकट मोचन संगीत उत्सव में संगीत के प्रेमी इस बार पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को सीधा सुन सकेंगे.

Advertisement
X
गायक गुलाम अली
गायक गुलाम अली

वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में आठ अप्रैल को संकट मोचन संगीत उत्सव शुरू हो रहा है. यह समारोह पांच दिन तक चलेगा. संकट मोचन संगीत उत्सव में संगीत के प्रेमी इस बार पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को सीधा सुन सकेंगे.

इस समारोह में लाहौर के संगीतकार गुलाम अली ठुमरी और चैती गायन पेश करेंगे. समारोह में देश भर से 25 उपवादक और 57 संगीतकार हिस्सा लेंगे. संकट मोचन मंदिर में सन् 1923 से यह वार्षिक समारोह हर साल हनुमान जयंती के मौके पर आयोजित किया जाता है. इसकी शुरुआत मशहूर कवि और महाकाव्य रामचरितमानस के लेखक तुलसीदास जी ने की थी.

देश के मशहूर संगीतकार और कलाकार मंदिर में आयोजित इस समारोह में हिस्सा लेंगे. संकट मोचन मंदिर के हनुमान दरबार में गुलाम अली पहली बार आएंगे. अली साहब ने इस कार्यक्रम में आने की इच्छा जाहिर की थी. संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वांभर नाथ मिश्रा ने कहा, गुलाम अली के आने से संगीत उत्सव की शान बढ़ जाएगी.

इस बार संगीत समारोह में दो-तीन शानदार संगीतकारों का एक साथ प्रदर्शन होगा जैसे उस्ताद हशमत अली खान अपने बेटे उस्ताद अकरम खान के साथ और दिल्ली से इनके पोते जर्गम अकरम खान तबला प्रदर्शन के लिए और उस्ताद अमजद अली खान अपने बेटे अमान अली खान और अयान अली खान के साथ आएंगे.

Advertisement

आठ अप्रैल को समारोह का प्रारंभ पंडित बिरजू महाराज और दीपक महाराज के कथक से होगा. यह संकट मोचन संगीत कार्यक्रम 13 अप्रैल तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement