गुरुग्राम में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से जबरन मीट की दुकानें बंद कराने के बाद अब गाजियाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. गाजियाबाद के लोनी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार शाम ट्रॉनिका सिटी इलाके में मीट की दुकानों को जबरन बंद कराया. इतना ही नहीं, विधायक ने कहा कि यहां मीट की दुकान खोलने का मतलब है राष्ट्रद्रोह करना. बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि यहां एक बार मिग विमान गिरा था, ऐसे में इस जगह पर मीट की दुकान नहीं खोली जा सकती. अगर कोई मीट की दुकान खोलता है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन है और ये राष्ट्रद्रोह माना जाएगा.
बीजेपी विधायक ने इस इलाके में सोमवार से अभियान चलाने की चेतावनी दी है. उन्होंने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर भी दी है. विधायक ने लिखा कि लोनी में वे एक चुनावी कार्यक्रम में गए थे जहां मंदिर के पास ही मीट की दुकान है. यह दुकान खुलने से सांप्रदायिक माहौल खराब हो सकता है, इसलिए दुकानें बंद करा दी गईं. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि वे सोमवार से अपने इलाके में अभियान चलाएंगे ताकि कोई भी मीट की दुकान खुली न रहे. अभी हाल में लोनी में ही योगी आदित्यनाथ की जनसभा में नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी का नाम परशुराम रखने की मांग की थी.
इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने जबरन मीट की दुकानें बंद करा दी थीं. उस दौरान कार्यकर्ता हाथों में तलवारें लेकर सड़कों पर घूमते दिखे थे. हालांकि अब उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.