scorecardresearch
 

दिल्ली: अब होटलों को बताना होगा मीट हलाल है या झटका!

पूर्वी दिल्ली इलाके में आने वाले सभी होटलों और रेस्तरां को अब अपने डिस्प्ले बोर्ड में बताना जरूरी होगा कि जो मीट वो दे रहे हैं वो हलाल है या फिर झटका या फिर दोनों.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम को एक समिति ने यह प्रस्ताव रखा है कि मीट बेचने वाले सभी रेस्तरां, होटलों और मांस विक्रेताओं के लिए यह अनिवार्य हो कि वह बोर्ड पर लिखकर यह जानकारी दें कि मीट 'हलाल' है या 'झटका'.

उनका कहना है कि हलाल मीट से हिंदू और सिखों की भावनाएं आहत होती हैं, इसी को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी ने एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके तहत अब पूर्वी दिल्ली इलाके में आने वाले सभी होटलों और रेस्तरां को अब अपने डिस्प्ले बोर्ड में बताना जरूरी होगा कि जो मीट वो दे रहे हैं वो हलाल है या फिर झटका या फिर दोनों.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के इस प्रस्ताव को स्टैंडिंग कमेटी ने पास कर दिया है. अब सदन में इसे पास किया जाएगा जिसके बाद ये नियम लागू हो जाएगा.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बीजेपी के पार्षद ने सुझाव दिया था कि हलाल और झटका मीट को डिस्प्ले करने का प्रस्ताव को मंजूरी मिले क्योंकि हिंदू और सिख समाज के लोग हलाल मीट को नहीं खाते. लेकिन होटलों और रेस्तरां के डिस्प्ले बोर्ड में सिर्फ मीट का जिक्र होता है जिससे ये पता नहीं चल पाता कि ये हलाल मीट है या फिर झटका, जिसके चलते हिंदू और सिख समाज के लोगों की भावनाएं आहत होती हैं इसलिए इसे डिस्प्ले बोर्ड में लगाने का आदेश पूर्वी दिल्ली नगर निगम दे.

Advertisement
Advertisement